SSC

SSC UPDATES
Staff Selection Commission यानी SSC केंद्र सरकार के अधीन काम करती है और भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न के पदों के लिए Group B और C के कर्मचारियों की भर्ती करती है। इसका Headquarters नई दिल्ली में है।
BUILD YOUR FUTURE
दोस्तों यदि आप एसएससी की exams की तैयारी कर रहे है तो इस पेज को नियमित रूप से विजिट करें क्यूंकि ये पेज प्रतिदिन अपडेट होता है
SSC क्या है ?SSC का मतलब Staff Selection Commission होता है जिसको हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं| जोकि भारत के सबसे प्रसिद्ध सरकारी विभागों में से एक है। … एसएससी द्वारा हर साल हजारों से अधिक उम्मीदवारों को सरकारी विभागों में नौकरी पर रखा जाता है।.
SSC में क्या होता हैं?
SSC एक Selection board है और हर वर्ष अपनी विभिन्न प्रतियोगी परिक्षा जैसे CGL, CHSL, Steno, JE, CAPF, JHT आदि संचालित करता हैं जिसके माध्यम से छात्र अपनी योग्यता अनुसार अपना एग्जाम देकर भारत सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी कर सकते हैं |
SCROLL DOWN FOR MORE.
ABOUT SSC EXAMS
SSC CGL
CGL : सीएलजी यानि COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION जो किसी भी स्नातक के बाद दी जा सकती हैं| इस परिक्षा को पास करने के बाद आप कुछ इस तरह के पदों पर कार्य कर सकते हैं जैसे Food inspecton (खाद्य अधिकारी), Income tax officer (आयकर अधिकारी), Auditor (ऑडिटर) आदि |.
SSC STENO
Steno : Stenography आशुलिपि में Career बनाने वाले छात्र यह exam दे सकते हैं |
SSC CAPF
CAPF : CAPF यानि Central Armed Police Forces होता है जैसा की इसके नाम से ही समझ में आता है की केंद्र सरकार में सशस्त्र पुलिस बल में Inspector, Sub Inspector आदि के लिए यह exam clear करना होती हैं |
SSC CHSL
CHSL : CHSL यानि COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL EXAMINATION यह परिक्षा उन छात्रों के लिए संचालित की जाती हैं जो 12वी के बाद नौकरी करना चाहते हैं इस exam को देने के बाद आप LDC, Clerk (एलडीसी, क्लर्क) इस तरह के पद पर कार्य कर सकते हैं |.
SSC JE
JE : JE यानि Junior Engineer यह एग्जाम देकर भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजिनियर की पोस्ट पर काम करने का मौका मिल सकता हैं. इस पोस्ट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता Engineering में Diploma होता हैं |
SSC JHT
JHT : JHT (Junior Hindi Translators) इस exam को पास करने के बाद आप हिन्दी अनुवादक के पद पर कार्य करने का मौका पा सकते हैं इसके लिए आपकी हिन्दी और इंग्लिश दोनों पर मजबूत पकड़ होना अनिवार्य हैं |
SSC की सभी POST -EXAMS की जानकारी के लिए करें
subject
download books & pdf
QUANTATIVE APTITUDE
SSC MATHEMATICS
यहाँ से आप एसएससी के लिए महत्वपूर्ण पुस्तके जैसे आर एस अग्रवाल , राकेश यादव सर की मैथ्स , ट्रिकी मैथ्स आदि डाउनलोड कर सकते है। यहाँ बहुत से तरह तरह के पीडीऍफ़ आप को मिल जाएंगे। डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
ENGLISH ABILITY
SSC ENGLISH ERRORLESS
यहाँ से आप एसएससी के इंग्लिश के लिए महत्वपूर्ण पुस्तके जैसे एररलेस इंग्लिश, इंग्लिश ट्रिक्स आदि डाउनलोड कर सकते है। यहाँ बहुत से तरह तरह के पीडीऍफ़ आप को मिल जाएंगे। डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. DOWNLOAD FROM HERE.
REASONING ABILITY
SSC REASONING SECTION
यहाँ से आप एसएससी के रीजनिंग के लिए महत्वपूर्ण पुस्तके जैसे एस चंद , आर एस अग्रवाल , एसएससी रीजनिंग , ट्रिक्स आदि डाउनलोड कर सकते है। यहाँ बहुत से तरह तरह के पीडीऍफ़ आप को मिल जाएंगे। डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
GENERAL STUDY
GK , GS , CURRENT AFFAIRS, SCIENCE , POLITY ETC.
यहाँ से आप एसएससी के जनरल स्टडी के लिए सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स के लिए बुकस, संविधान पॉलिटी , इकोनॉमिक्स , ट्रिक्स आदि डाउनलोड कर सकते है। यहाँ बहुत से तरह तरह के पीडीऍफ़ आप को मिल जाएंगे। डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें.
HACE A NICE DAY !!
इसी तरह के विभिन्न विषयों के जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ । अगर आप किसी भी तरह का कोई प्रश्न पूछना चाहें तो comment के माध्यम से पूछ सकते हैं ।
OR SUBSCRIBE KAREIN SSC KE PAGE KO
WANT TO INVOLVE WITH US.