REGARDING mynewradiant.com WEBSITE

New Radiant education के द्वारा जारी mynewradiant.com वेबसाइट का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को समान रूप से शिक्षा ग्रहण कराना एवं शैक्षिक स्तर पर विकास करना है.हमारा उद्देश्य समाज में गिरती हुई शैक्षिक गुणवत्ता को सुधार कर सभी को शिक्षा का समान अवसर प्राप्त कराना है.
इस वेबसाइट का उद्देश्य पूर्ण रूप से सभी को मानसिक अवं बौद्धिक रूप से शिक्षित कर राष्ट्र की प्रगति को बढ़ावा देना है।इस वेबसाइट में परिवर्तन करने एवं नए अपडेट्स लाने का अधिकार केवल NEW RADIANT CLASSES को है।यदि कोई व्यक्ति व्यक्तिगत लाभ के लिए इस वेबसाइट का या इस वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री का दुरूपयोग करते पाया गया तो वह दंड का भागीदार होगा। ऐसे व्यक्ति को न केवल कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है बल्कि वह वेबसाइट एवं अन्य प्रकाशनों के हानि के लिए भी जबाब देह होगा।यदि कोई बाहरी व्यक्ति वेबसाइट से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करता है तो साइबर क्राइम के तहत ऐसी स्थिति में वह पूर्ण रूप से हानि हेतु जबाबदेह होगा ।.
हम आशा करते हैं कि आप सभी इस बेवसाइट से प्राप्त शिक्षा सामग्री का पूर्ण रूप से स्वयं का समुचित शैक्षिक, बौद्धिक व मानसिक विकास करेंगे और जनकल्याण की भावना से प्रेरित हो जन जन तक भी पहुंचायेंगे।
–New RADIANT EDUCATION
Drop me a line
newradiant931@gmail.com
Let’s hang out