Advertisements
प्रिय विद्यार्थियों, आज के इस पोस्ट में हम आप के लिए लायें हैं भौतिक विज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न …. आपकी सुविधा के लिए जहॉ आवश्यकता है वहाँ व्याख्या भी दी गयी है।
- विद्युत बल्ब का तन्तु धारा प्रवाहित करने से चमकने लगता है , परन्तु तन्तु में धारा ले जाने वाले तार नहीं चमकते इसका कारण है – तन्तु का प्रतिरोध तारों की अपेक्षा अधिक होता है
- प्रतिरोध ( Resistance ) का मात्रक है – ओम
- घरों में लगे पंखे , बल्ब आदि लगे होते हैं – समानान्तर क्रम में
- वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है – इलेक्ट्रॉन
- आप कार में जा रहे हैं । यदि आसमान से बिजली गिरने वाली हो तो सुरक्षित रहने के लिए – कार की खिड़कियाँ बन्द कर लेंगे
- सामान्यतः प्रयोग में लायी जाने वाली प्रतिदीप्ति ट्यूबलाइट पर क्या अंकित होता है 6500K
- मानव शरीर ( शुष्क ) के विद्युत प्रतिरोध के परिणाम की कोटि क्या है – 10 ओम
- विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन – सी धातु का उपयोग होता है – यूरेनियम
- माइका ( Mica ) है – ऊष्मा और विद्युत् दोनों का कुचालक
- जलते हुए विद्युत बल्ब के तन्तु का ताप सामान्यत : होता है – 3000 ° C से 3500 ° C
- ऐम्पियर क्या मापने की इकाई है –विद्युत धारा
- एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्त्रोत है – सौर बैटरी
- विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है – विद्युत मोटर
- रासायनिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में रूपान्तरण होता है – इलेक्ट्रोलिसिस द्वास
- प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं – रेक्टीफायर
- ट्रान्सफॉर्मर प्रयुक्त होते हैं – AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
- प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है – पारा वाष्य तथा ऑर्गन
- तीन पिन बिजली के प्लग में सबसे लम्बी पिन को जोड़ना चाहिए –आधार सिरे से
- दो विद्युत आवेशों के बीच लगने वाले बल से सम्बन्धित है – कूलॉम का नियम
- ट्यूब लाइट ( Tube Ligt ) में व्यय ऊर्जा का लगभग कितना भाग प्रकाश में परिवर्तित होता है – 60-70 %
- समान आवेशों में होता है – विकर्षण
- तड़ित चालाक का आविष्कार किसने किया – बैंजामिन फ्रेंकलिन
- 1 वोल्ट , विभवान्तर द्वारा त्वरति होने पर एक इलेक्ट्रॉन जितनी ऊर्जा gain करता है- 1 इलेक्ट्रॉन वोल्ट
- स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं – इस्पात के
- अस्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं – नर्म लोहे के
- ताँबा मुख्य रूप से विद्युत चालन के लिए प्रयोग किया जाता है क्योंकि – इसकी विद्युत प्रतिरोधकता निम्न होती है
- शुष्क सेल है – प्राथमिक सेल
- लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं – गैल्वेनाइजेशन
- विद्युत उपकरण में अर्थ ( Earth ) का उपयोग होता है – सुरक्षा के लिए
- यदि किसी तार की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध – सोलह गुना हो जाएगा
- एक सामान्य शुष्क सेल में विघुत अपघट्य होता है – अमोनियम क्लोराइड
- शुष्क सेल ( बैटरी ) में किनका विद्युत् अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता है – अमोनिया क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
- किरचॉफ का धारा नियम आधारित है- ऊर्जा संरक्षण पर है
- जब साबुन का बुलबुला आवेशित किया जाता है , तब- यह फैलता है
- डायनेमो एक मशीन है , जिसका काम है – उच्च वोल्टेज को निम्न में परिवर्तित करवा
- स्थिर वैद्युत अवक्षेपित का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है – वायु – प्रदूषक
- ट्रान्सफॉर्मर किससे काम करता है – केवल प्रत्यावर्ती धारा से
- एक किलोवाट घण्टा ( KWh ) का मान होता है – 3.6×10 जूल
- प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है –दिष्टकारी द्वारा
- शुष्क सेल में जो ऊर्जा संग्रहित रहती है , वह है – रासायनिक ऊर्जा
- यदि किसी प्रारूपी पदार्थ का वैद्युत प्रतिरोध गिरकर शून्य हो जाता है , तो उस पदार्थ को क्या कहते हैं – अतिचालक
- यदि किसी प्रतिरोधक तार को लम्बा किया जाए तो उसका प्रतिरोध – बढ़ता है
- विद्युत मरकरी लैम्प में रहता है – कम दाब पर पारा
- बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है – रेगुलेटर
Question 01
Advertisements
अगर आप को ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करो….
ऐसी ही और पोस्ट पढ़ने के लिए subscribe करें, हम आपको सीधे e-mail भेजते हैं।
Advertisements
Hope you’ll like these also
[…] Trick = RD BARMAN […]
LikeLike