वैद्युत धारिता
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है mynewradiant.com पर और आज का टॉपिक है capacitance के ऊपर दोस्तों आपकी कई कमैंट्स और डिमांड के कारण हमने इस टॉपिक को आज पोस्ट किया है तो चलिए start करते है और हमें कमेंट में जरूर बताएगा की आपको ये पोस्ट कैसी लगी ?
किसी चालक की वैद्युत धारिता (कैपेसिटी या कैपेसिटेंस), –
उस चालक की वैद्युत आवेश का संग्रहण करने की क्षमता की माप होती है।
”जब किसी चालक को आवेश दिया जाता है तो उसका वैद्युत विभव आवेश के अनुपात में बढता जाता है। ”
यदि किसी चालक को q आवेश देने पर उसके विभव में V वृद्धि हो, तो‘
q ∝ V
q = CV
जहाँ C एक नियतांक है जिसका मान चालक के आकार, समीपवर्ती माध्यम तथा पास में अन्य चालकोँ की उपस्थिति पर निर्भर करता है। इस नियतांक को ‘वैद्युत धारिता‘ कहते हैँ।
ऊपर के समीकरण q = CV से

unit-


dimension-


notes-
- •धारिता का emu में मात्रक ‛स्टेट फैरड’ होता है।
- •1 फैरड =9×1011 स्टेट फैरड
- •1 माइक्रोफैरड = 10-6 फैरड
- •1 नैनोफैरड=10-9 फैरड
- •1 पीकोफैरड=10-12 फैरड

2. किसी चालक की धारिता निम्न तथ्यों पर निर्भर नहीं करती है–
(a) चालक के आवेश पर – q का मान बढ़ने पर v का मान भी उसी अनुपात में बढ़ता है। अतः धारिता नियत रहती है।
(b) चालक के पदार्थ पर
LIKE OUR POST? JOIN US NOW-
- November Monthly maths Test Series
- November Monthly Test Series
- विद्युतचुम्बकीय स्पेक्ट्रम ( Electromagnetic Spectrum ) तरंगदैर्ध्य तथा आवृत्ति परिसर ( ranges ) , उत्पादन की विधि , गुण तथा उपयोग
- physics video lectures
- METRE BRIDGE-मीटर सेतु-structure-working
- भौतिक विज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न physics MCQs
- kirchoff’s law -किरचॉफ के नियम -KCL-KVL
- ELECTRIC CELL -primary cell-secondary cells
- class11th physics ncert in hindi chapterwise free download
- भौतिकी से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-MCQs
- class11th math ncert in hindi chapterwise free download
- class 9th math ncert chapterwise free download
LIKE OUR POST