CPSA FORMULA EXPLAINING BY newradiantedu. LET’S GET STARTED…

मैं क्या पढूं? कैसे पढूं? कुछ समझ नही आता?
यदि आपके मन में भी ऐसे सवाल आते हैं तो घबराइए मत आइये CPSA समझते है
नमस्कार, दोस्तोँ,हम आज एक बहुत ही INTERSTING TOPIC आये हैं
तो आज का टॉपिक है पढ़ाई के तरीके के ऊपर
दोस्तों जो बातें आपको बताने जा रहे हैं वो सभी बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है इसलिए आप एक डायरी लेकर जरूर बैठे!
दोस्तोँ आपके मन में अगर ठीक ऐसे ही ख्याल आते हैं तो मेरे पास हैं इनका Solution तो चलिए शुरुआत करते हैं आज के इस interesting article की….
सबसे पहले दोस्तों मैं आपको एक स्टोरी का ज़िक्र करना चाहूँगा
तो दोस्तों स्टोरी कुछ इस तरह है की एक बार बिल गेट्स और वारेन बुफेट एक साथ एक पार्टी में आये हुए थे जहा बिल गेट्स के पिता भी थे वहां सभी के सामने बिल के पिता ने उन दोनों से एक सवाल पूछा की तुम दोनों अपनी अपनी फील्ड के successfull personalities हो ! तुम्हारी सफलता का राज क्या है? और उन्होंने दोनों को एक एक पर्ची दी और उस पर अपना सीक्रेट लिखने को कहा
ओर दोस्तों क्या आप जानते है दोनों ने एक ही same चीज लिखी और वो थी “focus”

तो दोस्तों सबसे पहली जरुरी चीज आप जान चुके हैं जिसे फोकस mean concentration कहते हैं
concentration !! अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की अगर पानी की एक एक बूँद एक ही जगह पर बार बार गिरती रहे तो बहा भी सुराख़ हो जाता है चाहे बो कितनी भी कठोर चट्टान क्यों न हो !
दोस्तों आप ने अक्सर सुना होगा की विद्वान् लोग अक्सर कहते हैं की अगर आप जीवन में सफल होना चाहते हो तो आपके पास एक नियमित टाइम टेबल होना चाहिए जो की बिलकुल बहुत ज्यादा सच है
ये सक्सेस का फंडामेंटल है जिसे कोई बदल नही सकता
दोस्तोँ क्या आप जानते हैं की एक बार A.P. J. ABDUL KALAM SIR से किसी ने पूछा की कोई आदमी अपना भविष्य कैसे बदल सकता है तो उन्होंने कहा की ” आप अपना भविष्य नही बदल सकते ” उन्होंने कहा की ” आप अपनी आदतें बदल सकते हैं क्यों की जब आप अपनी आदतें बदल दे तो आपका भविष्य ऑटोमेटिकली बदल जायगा.

तो दोस्तों इतनी सारी बातों से दो बातें समझ आती हैं की
पहला फोकस
ओर दूसरा ये की आपको अपनी आदतें बदलनी होगीं
ओर अब हम आ पहुँचे तीसरी और सबसे जरूरी बात पर
जिसे cpsa कहते हैं
तो आयें समझते हैं C.P.S.A. को
सबसे पहले आता है C
C – यानि CONCEPT
जी हाँ दोस्तों CONCEPT को समझना SUCCESS के लिए सबसे पहली जरुरी चीज है!
आप जो कुछ भी पढ़ते हैं यह जरूरी है की उस subject और chapter के CONCEPT को हर तरीके से समझ ले
आपको अपने टॉपिक के CONCEPT को बहुत DEEPLY STUDY करना है
हर CONCEPT को समझिये उससे खुद ही प्रश्न बनाने की कोशिश कीजिये सवालों से जबाब को बनाएंगे और जबाब से सवालों को तो पूरी गारंटी है की आपके CONCEPT पूरी तरह क्लियर हो जायेंगे पर ऐसा आपको बारम्बार करना है
तो दोस्तों CONCEPT के बाद अब आता है P
P – यानि PRACTICE

दोस्तोँ क्या आप जानते है की एक बार पाब्लो पिकासो को एक लेडी बाजार में टकराते हुयी मिली लेडी ने पाब्लो को पहचान लिया साथ ही साथ उसने उनसे अपने लिए कुछ स्केच बनाने को कहा पाब्लो ने अपनी जेब से एक पेपर निकला और एक स्केच ३० सेकंड में बनाया और उसे उस लेडी को देते हुए कहा की ये १ लाख की कीमत का स्केच है।
LADY हैरान रह गयी उसने बाद में उस स्केच की जांच कराई तो सच में 1 लाख का निकला
जी हाँ दोस्तों उस स्केच की कीमत असल में 1 लाख थी
पर ये भी समझना जरूरी है की जो स्केच पाब्लो ने 30 सेकंड में बनाया था उसके लिए उसने 30 साल PRACTICE भी की थी.
दोस्तोँ, ऐसे बड़े बड़े अजूबे सिर्फ और सिर्फ प्रैक्टिस के दम पर ही पॉसिबल है इसलिए आप जो भी पढ़ते हैं इसकी जितनी ज्यादा से ज्यादा और जितनी अधिक से अधिक हो सके प्रैक्टिस जरूर करे।
तो दोस्तों C और P के बाद अब आता है S और A
S – यानि SPEED
A – यानि ACCURACY


दोस्तोँ जब आप अपने पर प्रैक्टिस करेंगे तो सबसे पहले अपनी होगि
जो प्रॉब्लम आप सोल्वे करना सीख रहे हैं उन्हें बहुत तेजी से सोल्व करना सीखना होगा।
ओर फिर आता है ACCURACY यानि सटीकता
ये आखिरी पड़ाव है अगर आपने अपनी प्रोब्लम्स को बिलकुल एक्यूरेसी से SOLVE करना सीख लिया तो आप अपने फील्ड में भी GENIUS बन सकते हो

मगर दोस्तों आज जितनी भी बातें आपको बताइ इन सब को आपको पूरी ईमानदारी से फॉलो करना है।।
ओर अंत में एक राज और , की आप जो भी करो उसमे एक एक चीज की जरूरत पड़ती है
ओर बो है आत्मविश्वास
YES , SELFCONFIDENCE
आत्मविश्वास (Self Confidence) :-
आत्मविश्वास से आशय “स्वंय पर विश्वास एंव नियंत्रण” (Believe in Yourself) से है | दोस्तों हमारे जीवन में आत्मविश्वास (Self Confidence) का होना उतना ही आवश्यक है जितना किसी फूल (Flower) में खुशबू (सुगंध) का होना, आत्मविश्वास (Self Confidence) के बगैर हमारी जिंदगी एक जिन्दा लाश के समान हो जाती है| कोई भी व्यक्ति कितना भी प्रतिभाशाली क्यों न हो वह आत्मविश्वास के बिना कुछ नहीं कर सकता| आत्मविश्वास ही सफलता (Success) की नींव है, आत्मविश्वास की कमी के कारण व्यक्ति अपने द्वारा किये गए कार्य पर संदेह करता है| आत्मविश्वास (Self Confidence) उसी व्यक्ति के पास होता है जो स्वंय से संतुष्ट होता है एंव जिसके पास दृड़ निश्चय, मेहनत (Hardwork) व लगन (Focused), साहस (Fearless ) , वचनबद्धता (Commitment) आदि संस्कारों की सम्पति होती है|

आत्मविश्वास क्यों जरूरी है?
– आपके शब्दों में झलकता आत्मविश्वास आपके जवाबों की विश्वसनीयता और आपकी उम्मीदवारी को मजबूत करता है।
– आत्मविश्वास से भरपूर होना अपनी फील्ड के संबंध में अपडेट रहने और नए अवसरों का लाभ उठाने में मदद करता है।
– किसी मुद्दे पर बातचीत करते समय आप अपनी शर्तों पर अधिक बेहतर तरीके से बात कर पाते हैं।
– आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच में सीधा संबंध है। आप निर्र्य ज्यादा बेहतर तरीके से कर पाते हैं।
अपनी स्किल्स को निखारें – जब आपके पास संबंधित काम का हुनर होता है, उसकी बारीकियों को गहराई से जानते हैं तो आपका आपको खुद की काबीलियत पर भरोसा होता है। यही भरोसा और विश्वास आपके चेहरे में आत्मविश्वास के रूप में झलकता है। इसलिए किसी भी इंटरव्यू में सफलता हासिल करने के लिए जरूरी है कि आप अपनी काबीलियत को निखारें। अपने क्षेत्र की नई-नई चुनौतियों से अपडेट रहना किसी के करियर को आगे बढ़ने के महत्वपूर्ण होता है।

चुनौतियों से डरें नहीं- संभव है कि आपने अपने लिए एक कंफर्ट जोन बनाकर रखा हो। आप काम करने में भी माहिर हैं, पर नई जिम्मेदारियां और चुनौतियों को स्वीकार करने से शरमा रहे हैं। यह स्वाभाविक है, पर यह करियर विकास में एक बड़ी बाधा भी है। अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलें और नई जिम्मेदारियों, जोखिम और चुनौतियों को स्वीकार करें।
✌😎
तो दोस्तों कैसी लगी आपको आज की पोस्ट हमें कमेंट कर के जरूर बताएं
SHARE करना न भूलें अपने दोस्तों रिलेटिव्स और जिन्हे इस की जरूरत है यानि स्टूडेंट्स को
हमारे पेज को सब्सक्राइब करे
आप हमे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हो
ओर साथ साथ फेसबुक पेज को भी लाईक जरूर करे
for physics related study material visit; physics page
for chemistry related content please visit: chemistry page
for english related content please visit : english page
for maths realted content please visit : mathematics page
NEW RADIANT CLASSES
हमें ऐसी शिक्षा चाहिए जिससे चरित्र का निर्माण हो, मन की शक्ति बढ़े, बुद्धि का विकास हो और मनुष्य अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
-Swami VIVEKANAND
November Monthly maths Test Series
New Radiant education has released tentative test date sheet for subject Physics class 12th Test में नीचे दिए गए Topic से Question Answer, Logical, Numerical, McQs, Reading Comprehensive Question पूछें जायेंगे। November monthly test series scheme is given below- Note- examples are also included. Date Day Topic 5 1st Chapter 19 7 2nd Chapter 20 […]
November Monthly Test Series
New Radiant education has released tentative test date sheet for subject Physics class 12th Test में नीचे दिए गए Topic से Question Answer, Logical, Numerical, McQs, Reading Comprehensive Question पूछें जायेंगे। November monthly test series scheme is given below- Date Day Topic 4 1st क्रांतिक कोण पूर्ण आंतरिक परावर्तन अपवर्तनांक 6 2nd प्रिज्म वर्ण विक्षेपण […]
human mind-मशीन से भी आगे
human mind-टी.वी. देखने की प्रक्रिया में दिमाग़ बहुत कम इस्तेमाल होता है और इसलिए इससे बच्चों का दिमाग़ जल्दी विकसित नहीं होता । बच्चों का दिमाग़ कहानियां पढ़ने से और सुनने से ज्यादा विकसित होता है क्योंकि किताबों को पढ़ने से बच्चे ज्यादा कल्पना करते हैं ।
Thank you😊
Thanks…
Very nice.
Gratitude 🙏
Thanks😊… Stay wealthy healthy safe and happy….
[…] के हर पहलु को उजागर करती है और हमें हर मुश्किल और चुनौती में आगे बढ़ने का साहस देती है […]
LikeLike
[…] असफलताएँ हमें बुद्धिमान बनाती हैं । असफलताएं हमें जीवन में संघर्ष करने का रास्ता बताती हैं । असफलताओं से हम बहुत कुछ सीखते हैं । हम कितना सीख सकते हैं , कितनी समझदारी से इस पर चिन्तन करते है , कितनी सिद्दत से आत्मविश्लेषण करते हैं , यह आगे बढ़ने के लिए अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है । भविष्य की सफलता , वर्तमान की असफलता से ली गई शिक्षा एवं विश्लेषण पर ही निर्भर करती है । […]
LikeLike